पैसा भगवान नहीं है तो भगवान से कम भी नहीं है।
दुनियादार और जरूरतमंद दोनों ही पैसों की अहमियत को समझाने के लिए अक्सर इस दमदार Quote का इस्तेमाल करते ही हैं।
दुनिया का हर कामयाब इंसान पैसे से भी मजबूत होता है। बेइंतिहा अमीर न सही तो भी काफी संपत्ति उनके पास होती है। यानि कामयाबी आपके लिए Money & Wealth के दरवाजे खोलती है।
इसलिए ही ज्यादातर कामयाब लोग जितना हो सके कम उम्र से ही अपने गोल्स बनाने, उन्हें पूरा करने और अमीर बनकर फाइनेंशियल फ्री लाइफ जीने की सलाह देते हैं।
यही सलाह लाखों को सपने भी दिखाती है लेकिन सपने तक पहुंचा कैसे जाए और हकीकत में कैसे बदला जाए, ज्यादातर मामलों में पेंच यहीं फंस जाता है।
निवेश गंगा के इस Article में हम सीखेंगे कैसे 11 Rules को फाॅलो कर कोई भी खासकर युवा फोकस व मेहनत के साथ Young Age में पैसे कमाने और Rich बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
#1 नौकरी के साथ करें Part Time Work
अमीर बनने की ओर पहला कदम ज्यादा पैसे कमाना है। ज्यादा पैसों के लिए आपको इनकम के नए Sources बनाने पड़ते हैं।
ऐसे में अपनी मौजूदा नौकरी के साथ आपको कोई Part time काम की तलाश करनी है। जिससे आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकें।
आपको यह देखना है कि आप कहाँ से और कैसे अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं और फिर उस प्रोसेस को समय-समय पर रिपीट करते रहें।
आप खुद का छोटे स्तर पर बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यह Online व Offline दोनों तरह का हो सकता है। छोटी पूंजी लगाकर इसे शुरू करना समझदारी होगी।
सिर्फ कम उम्र ही नहीं बल्कि 35-40 साल या इससे अधिक उम्र के लोग भी अपनी नौकरी के साथ पार्ट टाइम जाॅब/बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमे उम्र कोई बाधा नहीं।
#2 अपनी जरूरतों को कम करें
दूसरा अहम नियम, पहले तय करें कि आपको अमीर बनना है या सिर्फ दिखना है?
अगर आपको सचमुच में अमीर बनना है तो सबसे पहले अपनी जरूरतें कम करें। जितनी आपकी जरूरतें कम होंगी उतने ही आपके बेकार के खर्चें कम होेंगे। इससे आपके अधिक पैसे बचेंगे जिसे आप बेहतर Investment के जरिए समय के साथ बढ़ाते रहेंगे।
Luxury items, महंगे शौक व दिखावों पर पैसे बर्बाद मत करें। यह आपको भले ही कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कराए लेकिन यह आपके अमीर बनने और ज्यादा पैसे कमाने के सपने को कुचलने का काम करता है।
याद रखें दिखावे की आदत पैसों को खत्म करती है न कि बचाती व बनाती है। इसलिए बेकार के शौक न पालें, अपनी जरूरतें कम रखें, बचत पर ध्यान रखें लेकिन कंजूस भी कतई न बनें।
#3 सबसे पहले अपने Loans का निपटारा करें
तीसरा कदम है अपने कर्जों का निपटारा जितना हो सके जल्दी कर लें।
अगर आप नौकरी के साथ पार्ट टाइम काम कर पहले से ज्यादा पैसे कमाने लगे हैं तो अपनी बचत का बड़ा हिस्सा उस Loan या कर्ज को चुकाने पर लगाएं जो आपके या आपके परिवार पर काफी समय से है।
कुछ लोगों पर ऐजुकेशन लोन, हाउस लोन या परिवार में बीमारी या शादी/ब्याह के चलते लिए गए कर्ज का बोझ होता है। इन कर्जों को लगातार चुकाते रहने से आप जल्द ही मानिसक रूप से आजाद हो सकेंगे।
रेगुलर लोन की किश्त चुकाने से आप अपने कर्ज के ब्याज के तौर पर जा रहे पैसे को बचा सकेंगे और इसका इस्तेमाल निवेश में कर सकेंगे। जिससे आपकी आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे।
#4 नई Skills सीखें, Income बढ़ाने में करें इस्तेमाल
चौथा अहम रूल है लगातार सीखने की ललक जिंदा रखना और नई स्किल सीखना।
जो इंसान लगातार सीखता रहता है उसके सफल होने और बाकियों से ज्यादा Growth हासिल करने के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं।
अगर आप किसी कंपनी में जाॅब कर रहें तो भी आपको अपने काम से जुड़ी नई स्किल्स सीखते रहना होगा। इससे आप कंपनी में अपने काम को न सिर्फ बेहतर तरीके से कर सकेंगे बल्कि अन्य नई जिम्मेदारियों को लेने व उन्हें पूरा करने की क्षमता भी दिखा सकेंगे।
वहीं अपनी पार्ट टाइम जाॅब या Side business से जुड़ी स्किल सीखने पर भी आपको यही फायदा मिलेगा। आप खुद को अपने साइड बिजनेस में बेहतर ब्रांड और पार्ट टाइम जाॅब में भरोसेमंद व हुनरमंद वर्कर के तौर पर धीरे-धीरे स्थापित कर लेंगे।
#5 High Paying Jobs पाने की कोशिश करते रहें
अपनी मौजूदा नौकरी से संतुष्ट होने और पार्ट टाइम जाॅब या साइड बिजनेस में बेहतर करने के बावजूद ऐसा हो सकता है कि आपकी आमदनी उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही।
ऐसे में आप अपने साइड बिजनेस में फोकस व Dedication बनाए रखते हुए किसी अन्य हाई पेईंग जाॅब की तलाश शुरू करें। अमीर बनने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास एक रेगुलर और लगातार बढ़ती हुई इनकम हो।
याद रहे आप ऐसी कंपनीज में ही काम करने की तैयारी करें जो अपने एम्प्लाॅईज को करियर में आगे बढ़ने व एडवांसमेंट के लिए कई ऑफर देती हो।
साथ ही उनकी मेहनत और Result पर प्रमोशन व इन्क्रीमेंट देकर मोटिवेट करती हो। न कि ऐसी कंपनीज में जाॅब तलाशे जिसके बारे में आपको मालूम चल जाए कि यह अपने वर्कर्स को अच्छे काम पर भी प्रमोशन नहीं देती।
#6 बड़ा लक्ष्य बनाएं और अपनी Motivation खोजें
यह नियम आपकी मंजिल के सबसे अहम पड़ाव की तरह है।
अपने सपने की ओर पहला कदम बढ़ाने से पहले यह बात याद रखें कि अपनी मंजिल तक पहुँचने का रास्ता आसान नहीं होता। इसके लिए आपको अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य बनाना होगा और इसे हासिल करने के लिए इससे भी बड़ी प्रेरणा या मोटिवेशन तलाश करनी होगी।
जिससे कि आप मुश्किल समय में जब जब हार जाने जैसा महसूस करें या बहुत सी रुकावटें आपकों पीछे की ओर धकेले तब भी आप अपनी इस मोटिवेशन से अपने लक्ष्य की ओर बिना हारे बिना रुके लगातार बढ़ते ही रहें।
आपको बस अपना वह बड़ा लक्ष्य ही हमेशा याद रहे। बड़े सपने देखने व बड़ा लक्ष्य बनाने में बिल्कुल डरें नहीं।
#7 छोटे Goals बनाकर पूरा करें, Monitoring जरूरी
किसी भी बड़े गोल या लक्ष्य को हासिल करने, किसी भी बड़ी यात्रा को पूरा करने या किसी भी प्लेट भर भोजन को खत्म करने का ही एक ही Principle है। इन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में पूरा करना।
बड़े लक्ष्यों को हमेशा छोटे हिस्सों में बांटकर ही हासिल किया जाता है।
लाॅन्ग टर्म गोल को कई Short term goals में बांटकर, हर हिस्से को पूरा करने की एक समय सीमा तय कर दें।
अपने शाॅर्ट टर्म गोल्स की लगातार माॅनीटरिंग भी जरूर करें। इस तरह आपका पूरा फोकस छोटे छोटे गोल्स को एक के बाद एक कामयाबी से पूरा करने में ही रहेगा।
अपने शाॅर्ट टर्म गोल्स के साथ नम्बर जोड़ लें।
नम्बर या समय सीमा जोड़ देने से आप ज्यादा क्लियर हो जाते हैं कि आपको कब, कितना और कैसे अपने लक्ष्य हासिल करने हैं।
#8 Investment कभी न टाले, कम पैसों से शुरु करें
बहुत से लोगों की हमेशा से ही कंप्लेन रहती है कि उनके पैसे बचते ही नहीं या अभी उनकी सैलरी/इनकम तो कम है ऐसे में निवेश कहां से कैसे करें?
बात रट लें, आपको इस तरह की सोच व बहानों से हमेशा ही दूर रहना है।
निवेश को किसी भी हालत में टाले नहीं। भले ही आप कम कमा रहे हों। जैसा कि रूल 2 में आपने सीखा अपनी जरूरतें कम करें और पैसे बचाएं।
अपनी आमदनी से 200 या 500 या 1000 रुपए ही सही SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) करना शुरु कर दें। इस SIP को हर महीने जारी रखें और इन्हें किसी भी हाल में अपने खर्च के लिए विड्राॅ न करें।
इससे आपके पास लंबे समय में काफी पैसे तो जमा ही होंगे, आपको निवेश करने की अच्छी आदत भी लग जाएगी।
अगर आप स्टाॅक, शेयर मार्केट की अच्छी नाॅलेज रखते हैं तो रिसर्च के बाद डायरेक्ट Equity में भी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा ईटीएफ, साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड, सिक्योरिटी बाॅन्ड और Debt में भी लंबे समय तक निवेश करना आपको अच्छा मुनाफा देगा।
#9 निवेश की अवधि और Options पर रखें Focus
पैसा बचाने और इस इन्वेस्ट करने के साथ ही आपको इस बात पर भी खास ध्यान देना होगा कि आपके इन्वेस्टमेंट की कुल अवधि कितनी है? मतलब आप कितने समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं.
याद रखें कि कई सेविंग स्कीम और निवेश की योजनाएं Lock in पीरियड के साथ आती हैं. यानी इस पीरियड में आपका पैसा लाॅक रहेगा और आप यह निवेश किया हुआ पैसा तय पीरियड तक वापस नहीं निकाल सकेंगे.
इसलिए आपको निवेश किए हुए पैसे से इतर अपने लिए एक इमरजेंसी फंड बनाना होगा ताकि किसी अनचाही सिचुएशन में आपको अपना इन्वेस्टेड पैसा नहीं निकालना पड़े।
इसके अलावा आपको एक और जरूरी बात पर ध्यान देना है कि कहीं भी पैसा लगाने से पहले आपको निवेश के तमाम Options की ठीक से तुलना कर लेनी चाहिए.
आपको देखना होगा कि किस स्कीम या योजना ने बीते सालों में कितना Return दिया हैं और यहां अपना पैसा निवेश करना आपके लिए सेफ रहेगा या नहीं.
#10 अप-टू-डेट रहें, अपनी जानकारी बढ़ाते रहें
आप किसी भी बिजनेस या जाॅब में हों, कहीं भी पैसा निवेश कर रहे हों, करियर में आगे के लिए बेहतर मौके बनाना चाहते हों, सभी के लिए आपका समय पर सटीक जानकारियों के साथ Up-To-Date रहना कंपल्सरी है।
आपके वर्किंग फील्ड में होने वाले बदलावों या अपडेट के बारे में जागरुक रहने से आपको बिजनेस, जाॅब या दोनों में ही आगे रहने में मदद मिल सकती है।
नई जानकारी हासिल करने से आप खुद को उन तमाम जरूरी सीख से लैस कर सकते हैं जो आपको करियर में आपके विरोधियों से आगे बढ़ाएगी। बल्कि बिजनेस या जाॅब करियर में किसी भी तरह के नुकसान से भी बचाएगी।
निवेश के मामले में भी आपको मीडिया में आने वाली खबरों के बेसिस पर ही इन्वेस्ट करने की गलती से बचना सीखना होगा। आपको खुद से जानकारी जुटानी होगी कि फलाना स्टाॅक के दाम इतनी तेजी से क्यों बढ़े? सिर्फ खबर सुनकर आप बाजार में निवेश ना करें।
#11 नेटवर्क बढ़ाएं, लोगों से मिले जुले
आपको अपनी फील्ड के यंग और डायनेमिक लोगों के साथ ही उम्रदराज लेकिन एक्सपीरियंस्ड लोगों के साथ बेहतर रिश्ते बनाने होंगे।
यह प्रोफेशनल बाॅन्डिग आपको एक टीम के तौर पर काम करने और सीखने में ही नही बल्कि एक लीडर के तौर पर पूरी टीम को लीड करने का हुनर भी सिखाएगी।
आपको ध्यान रखना होगा कि अपने प्रोफेशनल रिलेशनशिप को बढ़ावा और सपोर्ट देने के लिये आपको Personal और Social Networking Interaction,दोनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
अपने बचपन या स्कूल/कॉलेज के दोस्तों के भी सम्पर्क में बने रहें जो सफल हैं या सफल होने की राह पर हैं। इससे आपको कामयाब लोगों के बीच उठने/बैठने व रहने की आदत पड़ेगी।
आखिर में
एक बात जो आपको गांठ बांध लेनी है कि आप जो भी जाॅब, पार्ट टाइम काम या साइड बिजनेस करें उसे पूरे मन, खुशी और समर्पण से करें।
ऐसा न करने पर आप उस काम में अपना 100 Percent योगदान नहीं दे पाएंगे और न ही सफल हो सकेंगे।
जब आप अच्छा कमाना और बचाना सीख लें, तो पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करें जिससे आप अपने पैसों से ही पैसे कमाएं।
पर्सनल डेवलेपमेंट और बेहतर इन्फाॅर्मेशन के साथ फैसले लेने के लिए मौजूदा घटनाओं से अपडेट रहना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए हमेशा Up-To-Date रहें।
अगर आपमें Market के मुताबिक कोई योग्यता नहीं है तो पहले नई स्किल्स सीखें और आगे बढ़ें।
क्या आप कम से कम 30 दिन इन 11 रूल्स को फॉलो कर अपने सुनहरे फ्यूचर के लिए एक ईमानदार कोशिश करेंगे ?
If You like this article & feel it is helpful, Kindly Share it!