10 सुपर टिप्स: Monsoon में आपकी Car न हो बेकार, पछताने से पहले ऐसे करें देखभाल

10 super tips car care in monsoon
Source: Pixabay

आसमान से आग बरसाने और लू से झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी के बाद माॅनसून का आना कुदरत की सौगात से कतई कम नहीं लगता।लेकिन इसी माॅनसून के आते ही ड्राइवर्स के लिए कार की देखभाल एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

जो ड्राइवर्स समय रहते इन चुनौतियों और मुसीबतों को नहीं समझते और इन्हें नजरअंदाज करते हैं, उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है जिसमें कई बार जान का खतरा भी होता है।

ऐसे में माॅनसून सीजन में अपनी कार को दुरुस्त रखने और इसकी सही केयर करने के लिए हर कार मालिक और ड्राइवर्स को कुछ अहम सुझाव याद रखने व अपनाने चाहिए।

निवेश गंगा के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे 10 सुपर टिप्स जिनको फाॅलो करने से माॅनसून में भी आपकी प्यारी कार रहेगी एकदम सेफ और दमदार। बिल्कुल नई कार की तरह।

1# पुराने Wipers ठीक करवाएं, Blades बदलें

भारी बारिश के दौरान clear vision के लिए वाइपर ब्लेड का सही होना बेहद जरूरी हैं। तो पहला काम जो आपको माॅनसून आते ही अपनी कार में करना है वो ये कि अपने वाइपर चेक कर लें।

दरअसल वाइपर गर्मियों के मौसम में ज़्यादातर समय इस्तेमाल नहीं किए जाते। इसलिए अपनी कार के वाइपर को बीच-बीच में चेक करते रहें।

अगर आपकी कार में अच्छी quality का वाइपर ब्लेड नहीं है, तो आप सड़क पर आगे क्या चल रहा है, यह नहीं देख पाएंगे।

रेगुलर इस्तेमाल किए जाने पर वाइपर ब्लेड जल्दी खराब और तेल के धुएं और धूल के कारण सख्त हो सकते हैं। इससे विंडशील्ड पर खरोंच तो आती ही है और सफाई भी एकसमान नहीं होती है।

अगर वाइपर ब्लेड ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो नए वाइपर ब्लेड लगवाएं। मानसून की बारिश के दौरान विंडशील्ड को एक समान रूप से पोंछने के लिए दोनों ब्लेड को बदलना ज़रूरी है।

वहीं हो सके तो अपने वाइपर में हमेशा liquid भरा रखें। बारिश में विंडशील्ड पर अक्सर कोहरा बनने से ड्राइव के दौरान आपका विजन डिस्टर्ब हो सकता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अपने एयर-कंडीशनर के फ्लो को विंडशील्ड पर सीधा करें।

2# हेडलाइट में आई दरारें Repair करवाएं

माॅनसूनी बारिश में visibility बेहद कम हो सकती है। इसलिए यह चेक करें कि आपकी कार की हेड-लाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लैंप और ब्रेक लाइट्स अच्छी तरह से काम कर रही हैं।

साथ ही हर लाइट्स के शीशे पर दरारें या किसी भी तरह की टूट-फूट की जांच भी ज़रूर करें। किसी भी लाइट का कांच टूटा या क्रैक्ड होने पर फौरन उसे बदलवाएं।

जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि बारिश का पानी Light assembly में न पहुंचे। वरना यह एकाएक लाइट्स के Fuse होेने का कारण बन जाएगा। जो किसी सफर के दौरान आपके और आपके परिवार या दोस्तों के लिए खतरनाक हो सकता है।

3# कार के AC को डिसइन्फेक्ट करें

यह आपको मालूम ही होगा कि आपकी कार का एयर कंडीशनर cabin area के अंदर की नमी के लेवल को कम करने में मदद करता है।

इतना ही नहीं यह बारिश के दौरान विंडशील्ड और खिड़कियों पर नमी को जमने से रोककर उन्हें धुँधला होने से भी रोकता है।

माॅनसून के सीजन में अगर में नमी ज्यादा होने लगी तो यह एयर कंडीशनिंग सिस्टम के अंदर fungus के बनने और इनके तेजी से बढ़ने का कारण बनती है।

जिससे कार के अंदर सवार लोगों पर सांस लेने के दौरान उनके बीमार होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसा होने से रोकने के लिए, आपको अपनी कार के AC में असरदार एंटी फंगल डिसइन्फेक्टेंट (कीटाणुनाशक) का इस्तेमाल करना चाहिए।

4# सभी Tires के ट्रेड की बारीकी से जाँच करें

माॅनसून में सड़कों पर फैला पानी किसी भी वाहन के फिसलने का खतरा बढ़ाता है। इसलिए आपको यह कंफर्म कर लेना चाहिए कि आपकी कार के सभी टायर, अच्छी कंडीशन व अच्छे air pressure लेवल पर ही हों।

बारीकी से जांच पड़ताल कर लें कि आपके कार के चारों टायर यहां तक कि spare tyre के भी ट्रेड या खांचे उतने गहरे हो जितना टायर निर्माता की ओर से मिनिमम सेफ्टी स्टैंडर्ड में बताया गया हो।

ऐसा इसलिए कि एक घिसा हुआ टायर जिसके ट्रेड की गहराई सेफ्टी स्टैंडर्ड से नीचे चली जाती है, तो आप सड़क पर पकड़ खो देंगे। इससे ब्रेक लगाने पर भी असर पड़ेगा और आपकी कार गीली सतहों पर (skid) फिसल सकती है।

अगर आपकी कार के टायर ट्रेड अच्छे नहीं हैं, तो रोड पर टायर की grip और stability दोनों कम हो जाती है। दरअसल टायर पर बने ये खांचे सड़क और टायर के बीच संपर्क पैच के बीच से पानी को जल्दी फैलाने में मदद करते हैं।

5# कार पर Wax Coating करवाना स्मार्टनेस

जब आप कार खरीदने जाते हैं तो सिर्फ दाम और फीचर्स ही नहीं देखते न! कार के लुक्स और उसका कलर भी आपके लिए मायने रखता है।

लेकिन साल दर साल बारी-बारी से बारिश और सूखे मौसम के कारण आपकी प्यारी कार का पेंट उखड़ सकता है या फीका पड़ने लगता है।

अपनी कार के पेंट को मौसम की मार से बचाने के लिए, माॅनसून की बारिश शुरू होने से पहले ही वैक्स कोटिंग करवाने की सलाह दी जाती है। जिससे कार का पेंट सेफ रहे और इसकी चमक बरकरार रहे।

इतना ही नहीं कार के बैटरी टर्मिनल्स पर भी कोटिंग करना समझदारी होती है। इसके लिए कार के बैटरी टर्मिनल्स को जंग से बचाने के लिए उन पर थोड़ा anti-rust ग्रीस लगाएं। जिससे टर्मिनल्स पर जंग न लगे।

6# कार की अंडरबाॅडी पर Anti-Rust Coating करवाएं

खूबसूरती वही जो बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी हो। यही रूल आपकी कार की सुंदरता और सेफ्टी पर भी लागू होता है।

माॅनसून में आपको कई सड़कें बारिश के पानी से भरी हुई मिलेंगी। जिससे आपकी कार की ऊपरी हिस्से की तरह ही आपकी कार की निचली सतह भी बारिश के पानी के संपर्क में आती है।

ऐसे हालात में आपके कार की अंडरबॉडी पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

कार का मेटल फ्रेम कार के निचले व अंदरूनी भागों को बारिश के पानी व नमी से बचाता है। अपनी कार के अंडरबॉडी पार्ट को जंग लगने से बचाने के लिए आपको anti-rust कोटिंग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

इतना ही नहीं अगर आपकी कार पुरानी हो रही है, तो एंटी-रस्ट स्प्रे का इस्तेमाल कार के चेसिस को नमी से बचाने में मदद करेगा।

7# केबिन एयर फिल्टर PM 2.5 बदलें

माॅनसून में कार की केयर करने की 7वीं टिप्स आपके लंग्स की सेहत और सांस लेने से जुड़ी है। इसलिए सिर्फ कार ही नहीं बल्कि अपनी हेल्थ के लिए भी इसे सीरियसली लेना समझदारी होगी।

आपकी कार का Cabin Air filter बाहरी धूलकण (dust-particles) और पाॅल्यूटेंट्स को रोकता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपको कार के अंदर सांस लेने के लिए साफ हवा मिले।

यह केबिन फिल्टर फाइबर से बना होता है जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद यह फिल्टर बंद होने लगता है।

इसका असर यह होता है कि कार में खराब वेंटिलेशन, लो परफाॅर्मेंस एयर कंडीशनिंग और बदबू जैसी परेशानियां सामने आती हैं।

इसलिए जब माॅनसून का सीजन शुरू होता है, तो आपको याद से अपने कार की केबिन एयर फिल्टर की जाँच करवानी है। वहीं जरूरत पड़ने पर खराब फिल्टर को अच्छी quality वाली नई फिल्टर से बदलवाना सबसे अच्छा है।

8# माॅनसून से पहले कार Servicing समझदारी

यह सलाह तो बिना कहे ही समझ में आ जाती है। लेकिन ज्यादातर लोग अपनी बिजी लाइफ में इतनी बुनियादी मगर बेहद अहम बात भी ignore कर जाते हैं।

माॅनसून से पहले प्रचंड गर्मी के तीन महीने आपकी प्यारी कार के लिए बेहद मुश्किल वाले होते हैं। ज्यादतर समय लोगों की कार तीखी-कड़ी धूप में चिलचिलाती गर्मी को सहन करती है।

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग जब तक इमरजेंसी की सिचुएशन न हो तो सर्विस सेंटर नहीं जाते। इस वजह से कार में आ रही खामियों को समय रहते नहीं देखा जाता।

इसलिए इससे पहले कि आपकी गाड़ी पानी से भरी सड़कों और भारी ट्रैफिक वाले एरियाज में जाए, यह बेहतर होगा कि आप अपनी कार को किसी अच्छे व पेशेवर मेकेनिक के पास पूरी जांच और सर्विसिंग के लिए ले जाएं।

यह कंफर्म जरूर करें कि सर्विस सेंटर पर कार की बैटरी और ब्रेक की अच्छी तरह जांच की जाए।

9# हेजर्ड लाइट नहीं Fog Lights का करें इस्तेमाल

ज्यादातर ड्राइवर्स कार चलाने में तो एक्सपर्ट बन जाते हैं लेकिन अपनी कार की hazard lights का सही इस्तेमाल करने के बारे में नौसिखिए ही रहते हैं।

हेजर्ड लाइट्स को उस सिचुएशन में ही on किया जाता है जब आप किसी एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। या आपकी गाड़ी में कुछ गड़बड़ आ गई है। या फिर रास्ते में कोई अवरोध है जिससे आपको गाड़ी रोकनी पड़ी है।

इन हेजर्ड लाइट्स को on कर चमकाने से रास्ते से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों को अलर्ट कर दिया जाता है कि आप किसी एक्सीडेंट का शिकार हैं या आपको अपनी गाड़ी के लिए मदद की जरूरत है।

लेकिन माॅनसून में रोशनी या विजिबिलिटी कम होने पर ड्राइवर्स अपनी हेजर्ड लाइट्स on कर देते हैं। ऐसा करने से बचें।

माॅनसून में, कोहरे के बीच में होने पर या सुरंगों में चलते समय अपनी कार की हेजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल कतई न करें। इसके बजाय कार की हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ ही फॉग लाइट्स का ही इस्तेमाल करें।

10# पानी से भरी सड़कों पर कुछ बार Brake दबाएँ

आपको कंफर्म करना है कि कार में ब्रेक ऑयल का लेवल सही है या नहीं। साथ ही गाड़ी का हैंडब्रेक भी ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

माॅनसून में गीली और फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ी चलाते समय आपको नाॅर्मल ड्राइविंग के मुकाबले कई बार ब्रेक लगाना पड़ सकता है।

इसलिए पानी से भरी सड़कों पर गाड़ी चलाते समय शुरू में ही एहतियातन ब्रेक को दो-तीन बार दबाएँ। ऐसा करने का कारण?

दरअसल इससे गाड़ी के ब्रेक रोटर्स में गर्मी पैदा होती है। इस गर्मी से पानी से गीले ब्रेक को सुखाने में मदद मिलती है।

इसका असर ड्राइविंग के दौरान देखने को मिलेगा। जब आपको अचानक से ब्रेक लगाने की बार बार जरूरत महसूस होगी तो यह आपको पर्याप्त स्टॉपिंग पाॅवर (ब्रेक से कार रोकने की ताकत) देगा।

आखिर में

इस पूरे आर्टिकल का कनक्लूजन (निष्कर्ष) यह है कि अगर आप अपनी कार की माॅनसून से पहले ही जांच और सर्विस करवा लें तो यह वाकई बहुत अच्छा रहेगा।

इसलिए जब आप माॅनसून का मजा लें, तो अपनी कार को नुकसान न पहुँचाएँ। इस आर्टिकल को उन सभी लोगों के साथ शेयर करें जो माॅनसून में अपनी कार का इस्तेमाल करेंगे।

खासकर नए ड्राइवर्स और नई कार या अन्य फोर व्हीलर्स के मालिक।

जिससे वे सभी माॅनसून के साथ आने वाले बुरे प्रभावों से अपनी कारों को बचाने के लिए कुछ सुझाव सीख सकें और उनका इस्तेमाल कर सकें।

हैप्पी Monsoon एंड सेफ Driving.

If You like this article & feel it is helpful, Kindly Share it!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top